राजनपुर गोली कांड में चार लोगों पर प्राथमिकी

राजनपुर गोली कांड में चार लोगों पर प्राथमिकी

By Dipankar Shriwastaw | June 11, 2025 6:34 PM
an image

महिषी. क्षेत्र के राजनपुर बाजार में मंगलवार को दिन दहाड़े बेखौफ़ अपराधियों के द्वारा दवा व्यवसायी मीर अहद पर गोली मारने के मामले में एक नामजद सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. घायल अहद ने सदर थाना के पुलिस निरीक्षक क़ो अस्पताल में दिए फर्द बयान में बताया कि दो बाइक पर सवार चार अपराधी घटना क़ो अंजाम देने में संलिप्त थे. इनमें कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासनी निवासी बिट्टू यादव उर्फ टार्जन पूर्व से उनकी दुकान पर आता करता था. मंगलवार क़ो बिट्टू अपने एक साथी के साथ आया व 10 हजार रूपये की डिमांड की. रुपये देने से मना करने पर पिस्टल निकाल जान मारने की नीयत से गोली चला दी. गोली उनके कंधे में लगी. घटना के बाद चारों अपराधी पिस्टल लहराते हुये भाग गये. घटना से बाजार में दहशत का माहौल है. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करन के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version