बनमा ईटहरी . रविवार को अंचल क्षेत्र अंतर्गत सहुरिया पंचायत के ठढ़िया वार्ड नंबर 07 में शनिवार की देर रात्रि बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने से दो घर जल गये. इस घटना में घर में रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर, कागजात, जेवरात, खाने-पीने की सामग्री, साइकिल और हजारों रुपये नकद सहित लगभग डेढ़ लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति नष्ट हो गयी. पीड़ित गृहस्वामी मो मसीर एंव मो सरताज ने बताया कि खाना खाकर हम सभी परिवार घर में सो रहे थे. तभी पड़ोसियों ने हल्ला किया. उसके बाद देखा कि मेरे घर में आग लग गयी है. इस अग्निकांड की घटना में पूरी जमा पूंजी नष्ट हो गयी. जब तक परिवार के सदस्य और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और सब कुछ जल गया. स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया मो ईशा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है और इस आपदा से वे बेघर हो गये हैं. मुखिया मोहम्मद ईशा ने दमकल विभाग के कर्मियों पर सवाल उठाते कहा कि आग लगने की जानकारी रात में दी गयी और सुबह में आग बुझाने के लिए आया. इस संबंध में सीओ आशीष कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है. कर्मचारियों को भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें