अज्ञात कारणों से लगी आग, दो घर जलकर राख

अज्ञात कारणों से लगी आग, दो घर जलकर राख

By Dipankar Shriwastaw | May 26, 2025 6:12 PM
an image

हजारों का हुआ नुकसान, ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया काबू महुआ बाजार. सोनवर्षाराज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 संथाली टोला के समीप नहर किनारे बसे आदिवासियों के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने दो परिवार के घर को अपनी आगोश में समा लिया. इस दौरान लगभग हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. पीड़ित श्यामलाल मुरमूर के पुत्र दिलचन कुमार व धनेश्वर हेंब्रम के पुत्र ब्रजेश कुमार ने बताया कि हमलोग खाना खाकर सोने ही वाले थे. इसी दौरान अज्ञात कारणों से अचानक घर में आग लग गयी. जबतक हमलोगों ने शोर मचाया, तब तक लगभग पूरा घर जलकर राख हो गया. हालांकि ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाने की हर संभव कोशिश की गयी, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते घर व खाने पीने की समान सहित दैनिक उपयोगी सभी सामान सहित घर में रखी नगदी भी जलकर राख हो गयी. इस बाबत बसनही थाना अध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि सूचना मिली है. पीड़ित के द्वारा आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्यवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version