अमरपुर में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का हुआ उद्घाटन

प्रखंड क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के पुराने पंचायत भवन में मंगलवार को प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का उद्घाटन जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ कुमुद कुमार ने फीता काट कर किया.

By Dipankar Shriwastaw | July 22, 2025 6:55 PM
an image

कहरा. प्रखंड क्षेत्र के अमरपुर पंचायत के पुराने पंचायत भवन में मंगलवार को प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का उद्घाटन जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ कुमुद कुमार ने फीता काट कर किया. इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमुद कुमार ने कहा कि जबतक स्थायी रूप से अपना पशु-चिकित्सालय नहीं बन जाता है, तब-तब इसी भवन से ही पशुओं से संबंधित सभी प्रकार की इलाज जारी रहेगा. पशुओं से संबंधित सभी दवाओं के साथ-साथ पशु का बंध्याकरण, टीकाकरण सहित अन्य पशु से संबंधित सभी बीमारी का इलाज सुचारू रूप से किया जायेगा. मालूम हो कि इस क्षेत्र में पशु चिकित्सालय नहीं रहने के कारण क्षेत्र के पशुपालकों को झोला छाप पशु-चिकित्सको पर आश्रित रहना पड़ता था या जिला मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय जाने को मजबूर रहते थे. पशु चिकित्सालय के बनने से क्षेत्र के पशुपालकों को सुविधा प्रदान होगी. इस मौके पर पशु चिकित्सक डॉ अजीत कुमार, सहायक कुक्कुट पदाधिकारी रोहित कुमार, मुखिया लक्ष्मण राम, पूर्व उप प्रमुख सह समाज सेवी अनिल कुमार यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष शिवकुमार यादव, उप मुखिया मनोज साह, इंदल यादव, खुर्शीद आलम उर्फ मुन्ना, बेचन राम, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, सरपंच दिलीप शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, बालाजी, पंकज भगत सहित अन्य ग्रामीण और पशुपालक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version