बाबा मटेश्वरधाम में पहली बार हुआ महाकाल स्वरूप में भव्य श्रृंगार पूजन

बाबा मटेश्वरधाम में पहली बार हुआ महाकाल स्वरूप में भव्य श्रृंगार पूजन

By Dipankar Shriwastaw | May 20, 2025 6:22 PM
an image

श्रद्धालु हुए भावविभोर सिमरी बख्तियारपुर . प्रसिद्ध बाबा मटेश्वरधाम मंदिर में सोमवार की संध्या एक ऐतिहासिक और भव्य आयोजन के तहत स्वयंभू शिवलिंग का महाकालेश्वर स्वरूप में दिव्य श्रृंगार पूजन किया गया. श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस अनूठे आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने माहौल को अलौकिक बना दिया. पूजन से पूर्व बाबा का पंचामृत अभिषेक किया गया. जिसके बाद पंडित शैलेश झा, नंदू दास, रजनीश उर्फ रिंकू झा और संजीव ठाकुर द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव को महाकाल रूप में अलंकृत किया गया. शिवलिंग पर किए गये अद्वितीय श्रृंगार को देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे और पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा. इस पावन अवसर पर स्थानीय संकीर्तन मंडली द्वारा प्रस्तुत महादेव भजनों ने वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया. भजनों की गूंज, दीपों की ज्योति और श्रद्धा की लहरों ने पूरे मंदिर परिसर को एक दिव्य ऊर्जा से भर दिया. कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत और सदस्य कृष्ण कन्हैया ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा मटेश्वरधाम में महाकाल स्वरूप में ऐसा अद्भुत श्रृंगार पूजन पहली बार संपन्न हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि यह पूजन महादेव की विशेष प्रेरणा से हुआ है और बाबा की कृपा से यह परंपरा आगे भी नियमित रूप से जारी रखी जायेगी. वहीं श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को बाबा मटेश्वर की विशेष कृपा बताया और भविष्य में ऐसे और आयोजन की कामना की. कार्यक्रम का समापन महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version