जबरन घर में घुसकर पीटा, एसपी को दिया आवेदन

जबरन घर में घुसकर पीटा, एसपी को दिया आवेदन

By Dipankar Shriwastaw | June 13, 2025 6:16 PM
an image

बनमा ईटहरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत सरबैला निवासी व निर्वाचित वार्ड सदस्य सकल देव चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि वे महादलित पासी जाति से आते हैं और यह उनका दूसरा कार्यकाल है. बीते 19 मई की रात लगभग आधी रात को उनके घर पर चौकीदार योगेंद्र शर्मा, त्रिलोकी प्रसाद व हरी मोहन बैठा के साथ करीब 10-15 पुलिसकर्मी पहुंचे, जिनमें एक भी महिला पुलिस नहीं थी. उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जबरन घर में घुसकर सकल देव, उनके तीन बेटों को बेरहमी से पीटा. उन पर ताड़ी के साथ शराब बेचने का आरोप लगाया गया. पुलिस कर्मियों ने रंगदारी की मांग की और एक लाख रुपये नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. जब पीड़ित की पत्नी रंजू देवी व बहू मधू कुमारी ने विनती की तो महिला पुलिस के बिना ही उन्हें भी पीटा गया. डायल 112 के एक दाढ़ी वाले दारोगा ने डंडे से रंजू देवी के कमर के नीचे कई प्रहार किए, जिससे वह बेहोश हो गयी. सकल देव व उनके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया, जो 30 मई को जमानत पर छूटे. उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version