आग से चार परिवार का घर सहित लाखो रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट

आग से चार परिवार का घर

By Dipankar Shriwastaw | August 1, 2025 7:12 PM
an image

अज्ञात कारणों से लगी आग, जेवरात व नगदी भी खाक सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के खजुराहा गांव में बीते गुरुवार की देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग से चार परिवार का घर सहित लाखो रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया. मिली जानकारी के अनुसार खजुराहा पंचायत के वार्ड 5 में गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी. आग की लपटों ने देखते ही देखते चंदेश्वरी मिस्री, हरिनंदन मिस्त्री, मुरारी कुमार व जयकांत मिस्त्री के घर को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों के प्रयास से जब तक आग पर काबू पाया जाता़, तब तक चारों परिवार का घर जलकर नष्ट हो गया. घटना में पीड़ित परिवारों के दैनिक उपयोग का सामान, आवश्यक कागजात, नगदी के अलावा पीड़ित चंदेश्वरी मिस्त्री का करीब दो लाख रुपये का जेवरात व मुरारी कुमार के घर में रखा बिजली कार्य का करीब 50 हजार रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. इधर अगलगी की घटना में सब कुछ तबाह होने के बाद अगिनशमन वाहन के पहुंचने पर ग्रामीणों ने एक फिर स्थानीय थाने में अग्निशमन की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. ग्रामीणों का कहना था कि अगर दमकल की व्यवस्था स्थानीय थाने में या प्रखंड मुख्यालय में होती तो समय रहते नुकसान को काफी हद तक टाला जा सकता था. घटना के बाद पीड़ित परिवारों ने अंचल प्रशासन से उचित मुआवजा प्रदान किये जाने की मांग की है. फोटो – सहरसा 01 – आग से खाक हुआ घर

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version