सहरसा . श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाये जा रहे नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम व नियोजन सेवा का विस्तार योजना के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा सोमवार को कार्यालय परिसर में स्ट्डी कीट का वितरण किया जायेगा. स्टडी कीट व टूल कीट वितरण समारोह में उप विकास आयुक्त द्वारा अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए निशुल्क स्टडी कीट एवं स्वरोजगार करने के लिए टूल कीट प्रदान किया जायेगा. इस मौके पर उप निदेशक नियोजन कोशी प्रमंडल निशांत कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय भरतजी राम एवं अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे. एक दिवसीय जॉब कैंप एक जुलाई को सहरसा . श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा आगामी एक जुलाई को एक दिवसीय जब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी देते नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि एक जुलाई को सन ब्राइट पावर सॉल्यूशन द्वारा राजकीय आईटीआई परिसर स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मैन्युफैक्चरिंग ऑटोमोबाइल के 50 पद व मैन्युफैक्चरिंग के 50 पद के लिए 18 से 30 आयु वर्ग के शिक्षित बेरोजगार भाग ले सकते हैं. मैन्युफैक्चरिंग ऑटोमोबाइल के लिए दसवीं से 12 एवं आईटीआई के शिक्षित बेरोजगार भाग ले सकते हैं. वहीं मैन्युफैक्चरिंग पद के लिए पॉलिटेक्निक के सफल छात्र भाग ले सकते हैं. नियोजन पूरी तरह निशुल्क है.
संबंधित खबर
और खबरें