कहरा. स्वच्छ नगर निगम, स्वच्छ सहरसा अभियान के तहत नगर निगम करोड़ों रुपये खर्च कर नगर निगम को स्वच्छ बनाने में जुटी है. खर्च करने के बावजूद स्वच्छता अभियान सफल नहीं हो रहा है. इसके उलट स्वच्छता अभियान के तहत जगह-जगह सड़क किनारे लगाये गये डस्टबिन ने ही अब गंदगी फैलाना शुरू कर दिया है. कई मुहल्लों में लगाये गये डस्टबिन से रोजाना कचरे का उठाव नहीं होने से डस्टबिन सहित डस्टबिन के आसपास गंदगी पसर रही है. कई जगहों पर डस्टबिन से सड़ांध के कारण आसपास रहने वाले सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डस्टबिन से कचरा हवा में उड़कर आसपास के घरों सहित सड़कों पर चला जाता है. गंदगी के साथ साथ कई तरह की बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है. नगर निगम द्वारा प्रत्येक वर्ष साफ़ सफाई के नाम पर करोड़ों की राशि का भुगतान किया जाता है. कई लोगों ने नगर निगम में साफ-सफाई के काम से अपने घरों के आगे डस्टबिन लगवाने में सहयोग किया था. अब यही लोग नगर निगम द्वारा साफ़ सफाई की लचर व्यवस्था देख कोश रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें