फंस गये गुरुजी, अटेंडेंस में कर रहे थे झोल, विभाग ने पकड़ ली गलती

फंस गये गुरुजी, अटेंडेंस में कर रहे थे झोल, विभाग ने पकड़ ली गलती

By Dipankar Shriwastaw | May 29, 2025 6:53 PM
an image

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण बनमा ईटहरी. बिहार में शिक्षा सुधार पर लगातार काम किया जा रहा है. बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं, ताकि शिक्षा की स्थिति में सुधार आ सके. कुछ हद तक सुधार भी आया है. इसी कड़ी में शिक्षकों को अपनी उपस्थिति दर्ज की व्यवस्था शिक्षा विभाग ने ई शिक्षा कोष एप पर की है. हालांकि इसमें भी कुछ न कुछ हेरफेर का मामला सामने आता रहा है. एक ऐसा ही मामला प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से सामने आया है, जहां 8 से 9 शिक्षक पर उपस्थिति दर्ज करने में गड़बड़ी पायी गयी है. जिसके कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने उन शिक्षकों पर एक्शन लिया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मध्य विद्यालय सरबेला मुसहरी के शिक्षक मनोज चौधरी एंव श्याम कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनमा स्कूल की कुमारी गुड्डी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलियाहाट स्कूल की प्रेमलता कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अफजलपुर स्कूल के उम्मे रुमण व क्रांति किरण, उच्च माध्यमिक विद्यालय सरबेला स्कूल की दिव्या भारती व शदन रहमान, नव प्राथमिक विद्यालय ईटहरी उत्तरी के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार से स्पष्टीकरण का तीन दिनों के अदंर जवाब मागां गया है. बताते चलें कि इन सभी अलग-अलग विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा मई माह में एक ही फोटो को फर्जी तरीके से बदल-बदल कर हाजिरी बनायी गयी. कुछ शिक्षकों ने ई शिक्षा पोर्टल पर अपनी तस्वीर भी नहीं डाली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version