बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

By Dipankar Shriwastaw | May 26, 2025 6:35 PM
an image

घटना बैजनाथपुर चौक के समीप रविवार देर रात की सौरबाजार . बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर बैजनाथपुर चौक के पास रविवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा बैजनाथपुर चौक से दक्षिण चंदा मामा आवासीय होटल के पास उस समय हुई, जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर और एक बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बैजनाथपुर चौक की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार बीच सड़क पर गिर गया. इसी दौरान पीछे से आ रही दो अन्य बाइकों पर सवार चार युवक भी अनियंत्रित होकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही बैजनाथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. घायलों में एक की पहचान बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी पंचायत अंतर्गत बराही गांव निवासी निक्की कुमार और दूसरे युवक की पहचान चंदौर पूर्वी पंचायत निवासी सितेश कुमार के रूप में हुई है, जो अपने पुत्र के साथ बाइक से बैजनाथपुर चौक स्थित अपने मेडिकल स्टोर जा रहे थे. अन्य जख्मियों की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पायी थी. स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से सभी घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा. बैजनाथपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने बताया कि दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. सभी को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा और आगे की कार्रवाई चल रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version