ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले सोनवर्षाराज. काशनगर थाना क्षेत्र के मैना गांव में बीते बुधवार की रात ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय पड़रिया के प्रधानाध्यापक को एक विधवा महिला के साथ कमरे में संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने सामाजिक दबाव में दोनों की मौके पर ही शादी करा दी. फिर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि संबंधित महिला का पति भी मध्य विद्यालय पड़रिया में ही शिक्षक के रूप में पदस्थापित था. करीब दो वर्ष पूर्व चुनाव ड्यूटी के दौरान शिक्षक का हृदयाघात से निधन हो गया था. वहीं सासाराम निवासी प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर पासवान पहले मध्य विद्यालय मैना में शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे. बाद में मध्य विद्यालय पड़रिया स्थानांतरण होने पर प्रधानाध्यापक बने. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं व प्रेम संबंध गहरा हो गया. प्रधानाध्यापक भुनेश्वर पासवान महिला के घर के समीप ही किराये पर मकान लेकर रह रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच पूर्व से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बुधवार को ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथ कमरे में पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों को थाने ले गयी. इधर प्रधानाध्यापक व महिला दोनों के पांच पांच बच्चे होने व पकड़े जाने पर शादी की खबर का मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. थानाध्यक्ष विक्की रविदास ने बताया कि दोनों को थाना लाया गया है. अभी तक मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें