महाविद्यालय के लिए गोल्ड मेडल लायें, यही कामना है

महाविद्यालय के लिए गोल्ड मेडल लायें, यही कामना है

By Dipankar Shriwastaw | May 22, 2025 6:08 PM
an image

एसएनएसआरकेएस कॉलेज के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के छात्र-छात्राओं का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित सहरसा. सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय में गुरुवार को स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस माैके पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आप लोग अपने जीवन में सफलता के शिखर पर पहुंचे एवं महाविद्यालय के लिए गोल्ड मेडल लायें, यही उनकी कामना है. हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद यादव ने विद्यार्थियों को अनुशासित रहकर अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया. हिंदी विभाग के वर्तमान अध्यक्ष डॉ कपिल देव पासवान ने हिंदी के क्षेत्र में विभिन्न अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को बताया. सहायक प्राध्यापक डॉ धर्मव्रत चौधरी ने छात्रों से कहा कि कोई काम कल पर नहीं टालें. शिक्षा ग्रहण करना किसी तपस्या से कम नहीं है इसे गंभीरतापूर्वक लें. सहायक प्राध्यापक डॉ रामनरेश पासवान ने कहा कि हिंदी पढ़ रहे हैं यह सोचकर मन में हीनता का भाव नहीं उत्पन्न होने दें. हिंदी बहुत अच्छा विषय है व इसमें बहुत स्कोप है. सहायक प्राध्यापक डॉ आर्य सिंधु ने कहा कि सुख एवं दुख में घबराना नहीं है. विदाई हमेशा बुरा नहीं होता अच्छा भी होता है. कार्यक्रम में स्वागत गान अंजन कुमारी ने प्रस्तुत किया. जबकि मंच संचालन गणेश कुमार ने किया. अमरेश कुमार ने भी एक गीत गया. अभिनंदन कुमार ने महाविद्यालय में अपने दो साल की यात्रा के बारे में बताया. विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से हिंदी विभाग में प्रेमचंद की तस्वीर भेंट की. साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों कोअलग-अलग तस्वीर भेंट किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों को पाग एवं दुपट्टा से सम्मानित किया गया. समारोह में अमित कुमार, जुली कुमारी, सृष्टि सिंह, रुचि कुमारी, प्रियंका कुमारी, विदुषी सिंह, सपना, मनीष कुमार, आनंद कात्यायन, अदिति कुमारी, पप्पू कुमार, जूही कुमारी, नूपुर कुमारी, पवन कुमार, नंदकुमार, मिथुन कुमार,तनु प्रिया, फुलझड़ी कुमारी, मिट्ठू कुमार, ज्योति कुमारी, ऋषि राज सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम में डॉ अनवारुल हक, डॉ लीना कुमारी, डॉ गोपाल कुमार, डॉ प्रशांत कुमार मनोज, डॉ सुमन स्वराज, डॉ गौरी, डॉ कोमल, ओम प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मनीष कुमार, उदय कुमार, सत्यम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version