सहरसा . इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के जुलाई सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जो लोग कौशल आधारित व ज्ञान आधारित उच्च शिक्षा लेना चाहते हैं, उनके लिए इग्नू सबसे उपयुक्त विश्वविद्यालय है. उन्होंने कहा कि इग्नू का उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करके उनके लिए उत्थान के समान अवसर उपलब्ध कराना है. इग्नू सामान्य शिक्षार्थियों के साथ रिमोट एरिया, गांव देहात के जो व्यक्ति लंबे समय से पढाई छोड़ चुके हैं एवं पुनः उच्च शिक्षा प्राप्त करना चहते हैं, वैसे विद्यार्थी जिन्हें इंटर स्तर पर कम अंक प्राप्त हुआ है, वैसे विद्यार्थी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, रोजाना कॉलेज जाने में कठिनाई हो रही है या वैसे लोग जो नौकरी करते हुए पढ़ना चाह रहीं है ऐसे सभी लोगों के लिए इग्नू एक बेहतर विकल्प है. उन्होंने कहा कि आज इग्नू दो सौ से अधिक कार्यक्रमों में गुणवतापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है. विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र इग्नू के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इग्नू स्नातकोतर, स्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों की पेशकश करता है. जिसमें क्षेत्रीय केन्द्र के तहत ग्रामीण विकास, अंग्रेजी, हिंदी, लोक प्रशासन, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, वाणिज्य, इतिहास, राजनीति विज्ञान, विकास अध्ययन, गांधी एवं शांति अध्ययन, अनुवाद अध्ययन सहित अन्य विषयों में स्नातकोत्तर कार्यक्रम में नामांकन उपलब्ध है. स्नातक सामान्य एवं त्रिवर्षीय स्नातक प्रतिष्ठा राजनीतिक विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, मनोविज्ञान, उर्दू, अंग्रेजी, हिंदी सहित अन्य के अतिरिक्त चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम भी संचालित है. स्नातकोतर के उम्मीदवारों के लिए मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री एवं स्नातक डिग्री के उम्मीदवारों के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष होना आवश्यक है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार ओडीएल ऑनलाइन कार्यक्रम में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए डीईबी आईडी बनाना अनिवार्य है. यूजीसी डीईबी सार्वजनिक सूचना के अनुसार, अब प्रत्येक शिक्षार्थी अंतर्राष्ट्रीय शिक्षार्थियों को छोड़कर किसी भी ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग या ऑनलाइन पाठ्यक्रम में नामांकन से पहले अपनी एबीसी आईडी का उपयोग करके एक डीईबी आईडी बनाना अनिवार्य है. विद्यार्थी यूजीसी डीईबी देब पोर्टल पर जाएं एवं अपने अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट आईडी का उपयोग करके डीईबी-आईडी जेनरेट करें. दाखिला प्रक्रिया में उम्मीदवार द्वारा दर्ज किया गया नाम एवं अन्य विवरण शैक्षणिक दस्तावेजों के सामान होना चाहिए. इच्छुक छात्रों से। उन्होंने अनुरोध है कि केवल अपनी रजिस्टर्ड ई मेल आईडी का उपयोग करके ही पोर्टल पर लॉगिन करें एवं फीस का भुगतान करें. जुलाई सत्र में नामांकन की आखिरी तारीख 15 जुलाई है.
संबंधित खबर
और खबरें