बकरी बांधने को लेकर उत्पन्न विवाद में भैंसुर ने भाभो को पीटा, मौत

बकरी बांधने को लेकर उत्पन्न विवाद में भैंसुर ने भाभो को पीटा, मौत

By Dipankar Shriwastaw | July 29, 2025 5:55 PM
an image

चौकी से भाभो की शरीर पर कूद गया मदन यादव, तड़प कर हो गयी मौत घटना के बाद आरोपित पति-पत्नी हुए फरार, पुलिस कर ही छापेमारी सलखुआ . थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव में सोमवार की देर शाम बकरी बांधने को लेकर देवरानी एवं जेठानी में विवाद हुआ. जिसमें गाली-गलौज शुरू हो गयी. छोटा भाई अनिल कुमार बीच-बचाव करने पहुंचा तो उसके बड़े भाई मदन यादव ने मार पीट कर हटा दिया. वहीं इसके बाद जेठानी जिलसा देवी अपने ही देवरानी गुड्डी कुमारी का बाल पकड़कर घसीटने लगी और मदन चौकी से उसकी शरीर पर कूद गया. जिससे अनिल की पत्नी गुड्डी कुमारी अचेत हो गयी. परिजनों द्वारा उसे अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस निरीक्षक मो सुज्जाउद्दीन, थानाध्यक्ष विशाल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया. प्रभारी एसडीपीओ सह मुख्यालय डीएसपी केपी सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या पारिवारिक विवाद में हत्या का मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है. मृतका के पति के फर्द बयान पर पुलिस ने आरोपी जिलासा देवी एवं मदन यादव दोनों पति पत्नी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. दो बेटों की मां थी गुड्डी कुमारी घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हरेबा पंचायत के वार्ड नंबर 01 गोसपुर गांव में सोमवार की देर संध्या एक पति-पत्नी ने अपने ही छोटे भाई की पत्नी को हत्या कर दी. मृतका की पहचान गोसपुर गांव निवासी खालो यादव के पुत्र अनिल कुमार की पत्नी 24 वर्षीय गुड्डी कुमारी के रूप में हुई है, गुड्डी दो बहनों में सबसे बड़ी थी. उसका मायका सौर बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर रहुआ गांव में है. उसके दो बच्चे हैं, एक सात साल का और दूसरा चार साल का है. मृतका के पति अनिल कुमार दिल्ली में ऑटो रिक्शा चलाता है. जिसने अपने बड़े भाई मदन यादव और भाभी जिलसा देवी पर हत्या का आरोप लगाया है. पहले से चल रही थी लड़ाई अनिल कुमार यादव ने बताया कि पहले से लड़ाई चल रही थी. जिसकी जानकारी फोन पर पत्नी ने मुझे दी थी. साथ ही सलखुआ थाना को आवेदन दिया था. लेकिन पुलिस ने पारिवारिक विवाद बता कर कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद मैं दिल्ली से ट्रेन पकड़कर 28 जुलाई को दोपहर में घर लौटा. 25 जुलाई को घर के रास्ते पर मेरी पत्नी ने बकरी बांध दिया था. इसी को लेकर मेरे भाई-भाभी ने मेरे पत्नी गुड्डी के साथ मारपीट की थी. इसके बाद फोन पर पत्नी ने मुझे जानकारी दी. मैं दिल्ली से ट्रेन पकड़कर सोमवार की दोपहर घर लौटा. घर आने के बाद शाम करीब साढ़े 5-6 बजे मेरी भाभी ने इसी विवाद को लेकर गाली गलौज शुरू कर दी. मेरी पत्नी ने भी जवाब देना शुरू कर दिया. इसके बाद मुझे गुस्सा आया तो मैंने एक छड़ी से अपनी भाभी को खदेड़ कर भगाना चाहा. इतने में मेरे बड़े भाई मदन ने आकर मुझे चेहरे पर एक मुक्का मार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद दोनों पक्ष में लड़ाई शुरू हो गयी. जिसमें मेरे बड़े भाई ने मेरी पत्नी पर जमकर लात घूसों बरसाये. मेरी भाभी ने मेरी पत्नी गुड्डी का बाल पकड़ा और घसीटा. इसके बाद मेरे भाई मदन ने चौकी पर चढ़कर जंप मारा और गुड्डी की छाती पर कूद गया. जिससे उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version