सहरसा से ललित ग्राम और सरायगढ़ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, 19 मई से परिचालन

Indian Railways: गर्मी की छुट्टी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए सहरसा से ललितग्राम और सहरसा से सरायगढ़ के बीच 19 मई से 01 अगस्त तक 1-1 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

By Ashish Jha | May 16, 2025 6:53 AM
feature

Indian Railways: सहरसा. सहरसा से ललित ग्राम और सरायगढ़ के बीच 1-1 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि गर्मी की छुट्टी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए सहरसा से ललितग्राम और सहरसा से सरायगढ़ के बीच 19 मई से 01 अगस्त तक 1-1 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी सं. 12553/12554 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जायेगा.

शाम चार बजे सहरसा से खुलेगी ट्रेन

गाड़ी सं. 05516/05515 सहरसा-ललितग्राम-सहरसा स्पेशल – गाड़ी सं. 05516 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल 19 मई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन सहरसा से 16.00 बजे खुलकर 16.18 बजे गढबरूआरी, 16.33 बजे सुपौल, 17.05 बजे सरायगढ़, 17.23 बजे राघोपुर एवं 17.38 बजे प्रतापगंज रूकते हुए 18.10 बजे ललितग्राम पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं 05515 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 20 मई 2025 से 01 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन ललितग्राम से 03.45 बजे खुलकर 04.00 बजे प्रतापगंज, 04.13 बजे राघोपुर, 04.28 बजे सरायगढ़, 04.58 बजे सुपौल एवं 05.10 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए 05.55 बजे सहरसा पहुंचेगी.

सुबह 7 बजे सहरसा पहुंचेगी ट्रेन

गाड़ी सं. 05514/05513 सहरसा-सरायगढ़-सहरसा स्पेशल – गाड़ी सं. 05514 सहरसा-सरायगढ़ स्पेशल 19 मई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन सहरसा से 20.45 बजे खुलकर 21.03 बजे गढबरूआरी, 21.20 बजे सुपौल रुकते हुए 22.15 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं 05513 सरायगढ़-सहरसा स्पेशल 20 मई 2025 से 01 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन सरायगढ़ से 05.50 बजे खुलकर 06.18 बजे सुपौल एवं 06.30 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए 07.05 बजे सहरसा पहुंचेगी.

उपरोक्त दोनों स्पेशल के परिचालन के कारण निम्नलिखित ट्रेनों के ललितग्राम एवं सहरसा स्टेशन के समय सारणी में बदलाव किया गया है।

  1. गाड़ी सं. 75205 ललितग्राम-सहरसा पैसेंजर संशोधित समयानुसार ललितग्राम से 19.25 बजे के बजाए 18.15 बजे ही खुलेगी.
  2. गाड़ी सं. 13214 सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 00.35 बजे ललितग्राम पहुंचकर 01.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
  3. गाड़ी सं. 15502 जोगबनी-रक्सौल एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार 01.30 बजे ललितग्राम पहुंचेगी और 02.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
  4. गाड़ी सं. 05573 लौकहा बाजार-पाटलिपुत्र स्पेशल संशोधित समयानुसार 06.10 बजे सहरसा पहुंचेगी और 06.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version