आपदा या दुर्घटना के दौरान घबराने के बजाय सतर्कता और त्वरित निर्णय अहम

आपदा या दुर्घटना के दौरान घबराने के बजाय सतर्कता और त्वरित निर्णय अहम

By Dipankar Shriwastaw | June 14, 2025 6:07 PM
an image

बाढ़ सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सोनवर्षाराज. जिला प्रशासन के निर्देश पर बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बाढ़ सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीओ सौरभ कुमार, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षक रतन कुमार, बीएमटी शेखर कुमार सहित जनप्रतिनिधि व आशा कार्यकर्ता की उपस्थिति रही. प्रशिक्षण के दौरान आपदा प्रशिक्षक रतन कुमार ने बाढ़ के दौरान अपनाये जाने वाले सुरक्षा उपाय, राहत कार्य, सामुदायिक भागीदारी व रिस्क मैनेजमेंट पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समय रहते तैयारी कर लेने से जान-माल के नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता है. वहीं अग्निशमन विभाग की टीम ने मॉक ड्रिल के माध्यम से आपात स्थिति में बचाव के तरीकों का प्रायोगिक प्रदर्शन करते हुए उपस्थित लोगों को सुरक्षित निकासी और आग पर नियंत्रण के उपायों की जानकारी दी. अग्निशमन दल ने बताया कि किसी भी आपदा या दुर्घटना के दौरान घबराने के बजाय सतर्कता और त्वरित निर्णय सबसे अहम होता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version