विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं के समानुपातिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को लेकर निर्देश जारी

निकटतम विद्यालय से मानक के अनुरूप प्रतिनियुक्ति का निर्देश

By Dipankar Shriwastaw | July 8, 2025 6:03 PM
feature

निकटतम विद्यालय से मानक के अनुरूप प्रतिनियुक्ति का निर्देश सहरसा . ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से किये गये शिक्षकों के स्थानांतरण व हेड टीचर, हेडमास्टर की नियुक्ति के बाद विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं के समानुपातिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने सभी डीइओ को पत्र प्रेषित किया है. उन्होंने कहा कि विभागीय आदेश के आलोक में विशेष समस्याओं से ग्रसित शिक्षक-शिक्षिकाओं से स्थानांतरण के लिए ई-शिक्षकोष पोर्टल पर अभ्यावेदन प्राप्त किया गया है. ई शिक्षाकोष पर प्राप्त अभ्यावेदन के आलोक में विभिन्न विभागीय आदेश के माध्यम से इन शिक्षकों के स्थानांतरण की कार्रवाई की गयी. ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से किये गये स्थानांतरण के बाद यह संभावना है कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन के अनुरूप शिक्षकों का पदस्थापन या किसी खास विषय के शिक्षकों की कमी हो सकती है. साथ ही हेड टीचर, हेडमास्टर का नई नियुक्ति भी की गयी है. जो पूर्व में किसी ना किसी विद्यालय में पदस्थापित थे. इस आलोक में स्थानांतरण के बाद प्रत्येक विद्यालयों में हुए शिक्षकों की कमी का विद्यालयवार आकलन करने की आवश्यकता है. इसके लिए सर्वप्रथम अपने-अपने जिला के विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की समीक्षा करें कि स्थानांतरण के बाद अब विद्यालयों में वास्तविक रूप से कार्यरत शिक्षक कितने बचे हैं एवं कितने शिक्षकों द्वारा अभी भी योगदान समर्पित किया जाना शेष है. इसका आकलन करने के बाद जिन विद्यालयों में निर्धारित मानक के अनुरूप शिक्षकों का पदस्थापन नहीं रह गया है. उन विद्यालयों में उसके निकटतम विद्यालय जहां निर्धारित मानक से अधिक शिक्षक पदस्थापित हो गये हैं के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने की कार्रवाई करें. शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति किये जाने के दौरान निर्धारित विषय का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है. जिस विद्यालय से शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी उसके शैक्षणिक कार्य पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए. प्रतिनियुक्त शिक्षकों का डाटा इंट्री ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर करना आवश्यक है. जिन शिक्षकों द्वारा प्रतिनियुक्ति आदेश का अनुपालन नहीं किया जाएगा उनके विरूद्ध निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन करते अनुशासनिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version