सहरसा . बिहार में शनिवार को संपन्न हुए विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर भाजपा जिला मंत्री राजीव रंजन साह ने इसे चुनाव आयोग का सही कदम बताया. उन्होंने कहा कि मुद्दा विहीन विपक्ष का मकसद ही सिर्फ शोर मचाना है. चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी गैर भारतीय, मृत व्यक्तियों के नाम से वोटर आईडी में नहीं हो. मतदान में फर्जी वोटों का सहारा लिया जाता है तो यह भारत के नागरिकों के अधिकारों का हनन होगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष नागरिक अधिकारों के खिलाफ है व संसद व विधानसभा की गरिमा को भंग कर रही है. भाजपा जिला मंत्री श्री साह ने कहा कि बिहार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के पहले चरण का कार्य लगभग पूर्ण होने पर है. आंकड़ों के अनुसार, राज्य के 98.01 प्रतिशत मतदाताओं को कवर किया जा चुका है. लगभग 56 लाख नाम हटाये जा रहे हैं. जिनमें वे शामिल हैं जो या तो अब इस दुनिया में नहीं हैं या वर्षों पहले अपने पते से स्थायी रूप से पलायन कर चुके हैं. लेकिन सबसे ज़्यादा बेचैनी तो राजद खेमे में है. जिन्हें फिक्स्ड वोट बैंक समझा गया था वे अब वोटर लिस्ट में ही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की चिंता जायज़ है. जब फर्जी वोट हट रहे हों व असली जनता फैसला लेने को तैयार हो तो चुनाव बहिष्कार का राग अलापना ही बचता है. भाजपा तो विकास एवं राष्ट्रहित की राजनीति करती है. लेकिन कुछ दल अब भी नौटंकी में संलिप्त हो कर अराजक अभियान चलाने में लगे हैं. वही भाजपा जिला मंत्री ने कहा कि पत्रकार सम्मान पेंशन योजना में ऐतिहासिक वृद्धि के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा से पत्रकारों के सम्मान और सामाजिक सुरक्षा को नई मजबूती मिली है. इस दिशा में लिया गया यह फैसला उनकी निष्ठा, सेवा एवं योगदान को सम्मान देने की ऐतिहासिक पहल है.
संबंधित खबर
और खबरें