जनसुराज पार्टी एक समाज सुधारक नहीं ,राज्य सुधारक पार्टी

जनसुराज पार्टी एक समाज सुधारक नहीं ,राज्य सुधारक पार्टी

By Dipankar Shriwastaw | June 15, 2025 7:11 PM
an image

कहरा. जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने अपने दो दिवसीय दौरा के दौरान रविवार को सहरसा परिसदन में एक प्रेस वार्ता करते कहा कि जनसुराज पार्टी एक राजनीतिक पार्टी नहीं, एक राज्य सुधारक पार्टी है. जो बिहार में शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा के लिए दृढ़संकल्पित है. वर्तमान में राजनीतिक दलों ने कुर्सी के लालच में बिहार की हालत बद से बद्तर स्थिति बना दी है. कुर्सी की लालच में चुनाव होते कौन पार्टी किस पार्टी के साथ रहेगी, यह कहना मुश्किल है. बिहार में नेताओं की ऐसी हालत है कि जो संविधान की प्रस्तावना तक नहीं जानते हैं, लेकिन शिक्षा के अभाव में जनता उसे चुन कर विधानसभा और लोकसभा में भेज देते हैं. हमारी पार्टी कार्यकर्ता लोगों को जागरूक कर बिहार एवं देश को एक मजबूत सामाजिक ढ़ांचा बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है. जिसके लिए जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की अगुवाई में हमारे कार्यकर्ता सामाजिक बदलाव कर विकास के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दौरे में बिहार में प्रशांत किशोर की अगुवाई में जनता बिहार में बदलाव करना भी चाहती है. मौके पर जनस्वराज के वरीय नेता किशोर कुमार मुन्ना, श्रवण कुमार, डॉ नवनीत, कुमार अमृत राज, राजकुमार झा सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version