सहरसा. लोजपा रामविलास के कलमजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु कुमार ने जटाशंकर झा को प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है. इस बाबत जारी पत्र में उन्होंने आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में जिले का संगठन मजबूत होगा व जिले के सभी प्रखंडों में कमेटी का गठन कर संगठन को धारदार बनायेंगे. कलमजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बनने पर जटाशंकर झा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सहित प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु रंजन के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है उनका हर संभव पालन किया जायेगा. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. साथ ही प्रकोष्ठ को धारदार बनाने का कार्य होगा. उनके मनोनयन पर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं हर्ष व्याप्त है व जटाशंकर झा को बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें