Bihar News: दरभंगा बाइपास लाइन से बढ़ेगी रफ्तार, घटेगी कोसी-मधुबनी की दूरी, नेपाल जाना भी होगा आसान

Bihar News: भारती-मंडन की धरती से जानकी की नगरी तक अब आना-जाना सुगम हो जायेगा. दरभंगा बाइपास लाइन तैयार हो गई है. इस रेल लाइन पर माल ट्रेन का परिचालन शुरू हो चुका है. इस रेल लाइन की वजह से अब जयनगर, रक्सौल, सीतामढ़ी, नरकटियागंज जाने के लिए दरभंगा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

By Anand Shekhar | October 13, 2024 8:41 PM
an image

Bihar News: खंडित मिथिला एक बार फिर से एक हो गयी. भारती-मंडन की धरती से जानकी की नगरी तक आना-जाना हो सुगम जायेगा. समस्तीपुर मंडल में दरभंगा बाइपास नयी रेल लाइन के काकरघाटी से शीशो स्टेशनों के बीच नवनिर्मित रेल लाइन पर नवरात्र के दिन ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. इससे कोसी से दरभंगा-मधुबनी की दूरी घट जायेगी. प्रारंभिक चरण में इस लाइन पर केवल मालगाड़ियों का परिचालन होगा.

दरभंगा बाइपास लाइन तैयार होने से अब रक्सौल, जयनगर, सीतामढ़ी, नरकटियागंज जाने के लिए दरभंगा होकर ट्रेन नहीं गुजरेगी. अब सरायगढ़ से निर्मली-झंझारपुर से सीधे बाइपास लाइन होते हुए ट्रेन जयनगर, नरकटियागंज, सीतामढ़ी के लिए निकल जायेगी. इस बाइपास लाइन पूरी होने से अब कोसी से दरभंगा-मधुबनी की दूरी काफी घट जायेगी.

वाणिज्य गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

यह परियोजना से क्षेत्र में वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और माल ढुलाई की प्रक्रियाओं में सुधार होगा. यहां बता दें कि दरभंगा बाइपास लाइन की कुल लंबाई 9.48 किमी है. इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 253 करोड़ रुपये आयी है.

पूर्वोत्तर राज्य को मिलेगा बेहतर विकल्प

इस बाइपास के बन जाने से मिथिला और कमला-बाग्मती क्षेत्रों के बीच की दूरी कम होगी. वहीं इससे नेपाल सीमा के साथ पूर्वोत्तर के लिए एक वैकल्पिक मार्ग बनेगा. पूर्वोत्तर से कोई भी माल ट्रेन पूर्णिया, फारबिसगंज, सरायगढ़, इसके अलावा मधेपुरा, सहरसा, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर के रास्ते सीधी नेपाल और उत्तर रेलवे को भी जोड़ सकेगी. रेल अधिकारियों की मानें तो इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहन मिलेगा और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आयेगी.

क्या मिलेगी सुविधा

वर्तमान में अगर सहरसा, फारबिसगंज से सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर होकर ट्रेन जयनगर, रक्सौल, नरकटियागंज जाती है तो दरभंगा स्टेशन ट्रेन पहुंचती है और इंजन रिवर्स होता है. अब इस नई बाइपास लाइन से ट्रेन सीधी निकलेगी. हालांकि अभी इस रूट से जयनगर, नरकटियागंज जाने के लिए सहरसा से कोई ट्रेन नहीं दी गयी है.

अभी माल ट्रेन का ही होगा परिचालन

रेल अधिकारियों की मानें तो बाइपास लाइन तैयार होने से शुरुआत में माल ट्रेन का ही परिचालन हो सकेगा. बाद में धीरे-धीरे पैसेंजर और मेल एक्सप्रेस ट्रेन का भी परिचालन हो सकेगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: रंगदारी नहीं देने पर हाजीपुर के जिम में ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल

सहरसा से मिल सकती है ट्रेन

सहरसा से जयनगर की तरफ जाने के लिए एकमात्र ट्रेन जानकी एक्सप्रेस है, जो समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते जयनगर तक जाती है. अब नयी बाइपास लाइन तैयार होने से सहरसा से जयनगर, नरकटियागंज, रक्सौल, बेतिया, सीतामढ़ी की तरफ जाने के लिए आने वाले समय में नयी ट्रेन मिल सकती है. पूर्व में सहरसा से भाया निर्मली, झंझारपुर के रास्ते नरकटियागंज तक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भी है.

Bihar Trending Video


संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version