रसलपुर में कोसी का कहर : आधा दर्जन घर नदी में समाये

रसलपुर में कोसी का कहर : आधा दर्जन घर नदी में समाये

By Dipankar Shriwastaw | June 27, 2025 6:31 PM
feature

सैकड़ों परिवारों पर संकट, जल संसाधन विभाग मौन नवहट्टा . प्रखंड क्षेत्र के कोसी पूर्वी और पश्चिमी तटबंध के अंदर बसे नौला पंचायत अंतर्गत रसलपुर गांव में कोसी नदी के जलस्तर में हुई अप्रत्याशित वृद्धि ने कटाव को विकराल बना दिया है. जलस्तर बढ़ते ही कटाव ने भयावह रूप ले लिया है, जिससे गांव के वार्ड संख्या 13 एवं 14 में आधा दर्जन से अधिक परिवारों के घर नदी में समा गये हैं. पीड़ितों में दिलीप यादव, चंदेश्वरी यादव, रामचंद्र यादव, मनोज यादव, विकन यादव, ललित यादव और शिवनंदन यादव जैसे कई ग्रामीण शामिल हैं, जो अब बेघर हो चुके हैं. स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि यदि समय रहते कटाव निरोधात्मक कार्य शुरू नहीं हुआ तो सैकड़ों परिवारों के घर खतरे में पड़ जायेंगे और रसलपुर गांव का अस्तित्व मिट सकता है. वहीं कटाव स्थल से महज 200 फीट की दूरी पर स्थित उच्च विद्यालय रसलपुर भी खतरे की जद में है. यदि कटाव की दिशा नहीं बदली गयी तो शिक्षा का यह केंद्र भी कोसी नदी की धार में विलीन हो जायेगा. ग्रामीणों ने लगायी गुहार स्थानीय समाजसेवी पंकज कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण लगातार जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन किसी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे लोगों में गहरा आक्रोश है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की यह उपेक्षा पूर्ण और गैरजिम्मेदाराना रवैया गांव को विनाश की ओर धकेल रहा है. जल संसाधन विभाग आपातकालीन कदम उठाये ताकि रसलपुर को कोसी के क्रोध से बचाया जा सके. ग्रामीणों की जिंदगी और भविष्य दोनों दांव पर हैं. इस बाबत अंचल अधिकारी मोनी बहन ने बताया कि मुझे कटाव की जानकारी आपके माध्यम से मिली है. मैं तुरंत संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थलीय निरीक्षण के निर्देश देती हूं. साथ ही जल संसाधन विभाग को पत्र भेजकर कटाव निरोधात्मक कार्य शुरू करने की मांग की जायेगी. इसके अलावा जिन परिवारों का घर कट चुका है, उन्हें राहत सामग्री प्रदान की जायेगी और वरीय अधिकारियों को भी सूचना भेजी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version