लोगों में जागरूकता की कमी के कारण हो रही है रक्त की कमी

लोगों में जागरूकता की कमी के कारण हो रही है रक्त की कमी

By Dipankar Shriwastaw | June 6, 2025 6:09 PM
an image

रक्तदान महादान की अलख जगा रहे हैं गणेश सहरसा . श्री शंकर बाबू स्मृति सेवा फाउंडेशन द्वारा निजी नर्सिंग होम में भर्ती एक अनजान मरीज के जीवन रक्षार्थ रक्तदान कर मरीज के परिजन को राहत प्रदान किया गया. महिला मरीज के अधिक रक्तस्राव होने के कारण रक्त की कमी हो गयी थी. जिसके कारण चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत तीन यूनिट रक्त की उपलब्धता कराने को कहा. परिजन ने सोशल मीडिया के माध्यम से संस्था के निर्देशक गणेश कुमार भगत से संपर्क किया. जानकारी मिलते ही गणेश ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया. जिसमें प्रदीप कुमार प्रेम, जानकी सर्जिकल के निर्देशक आशीष कुमार, संस्था के संरक्षक श्रवण कुमार जायसवाल, बबलू कुमार कसेरा शामिल थे. संस्था के संरक्षक सदस्य ने मरीज की जान बचाने के लिए शिवपुरी निवासी शशि सुशील यादव से आग्रह कर रक्तदान कराया. साथ ही रक्त की उपलब्धता कराकर मरीज की जान बचाने में अपनी भूमिका निभाई. अपने उम्र से ज्यादा 52 बार रक्तदान करने वाले श्रीशंकर बाबू स्मृति सेवा फाउंडेशन के निदेशक गणेश कुमार भगत ने संस्था द्वारा मरीज के परिजन को हर संभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया. साथ ही कहा कि आसपास भी असहाय एवं रक्त की कमी से लाचार परिवार की जानकारी हो तो उनके हेल्पलाइन नंबर 076312 15199 पर जानकारी देकर सूचित करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version