मुख्य सचिव के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन सहरसा . बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ एवं बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ संबद्ध बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य कमेटी के निर्णयानुसार सोमवार को भोजनावकाश में समाहरणालय के गेट पर नारेबाजी कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य सचिव के नाम मांग पत्र समर्पित किया गया. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री शरद कुमार ने कहा कि मांगों में समाहरणालय के लिपिक संवर्ग में निम्न वर्गीय लिपिक को 28 सौ ग्रेड पे, उच्च वर्गीय लिपिक को 42 सौ ग्रेड पे, प्रधान लिपिक को 48 सौ ग्रेड पे एवं सहायक प्रशासी पदाधिकारी को 54 सौ ग्रेड पे की मांग किया गया है. साथ ही समाहरणालय के कर्मचारियों का राज्यस्तरीय संवर्ग से मुक्त रखने, सामूहिक बीमा के राशि को पचास लाख करने, राजस्व कर्मचारियों के आंदोलन के दौरान सरकार से हुए समझौता का अक्षर सह पालन करने, गृह जिले में पदस्थापन सहित अन्य मांगों का मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग के नाम सौंपा गया. मौके पर महासंघ अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, समाहरणालय संघ अध्यक्ष रमन कुमार, मंत्री समरेंद्र सिंह, राजस्व कर्मचारी संघ अध्यक्ष संतोष झा, मंत्री श्रवण कुमार, सूरज कुमार, मणिकांत पाल, अभिषेक, पवन पटेल, बिरेंद्र लाल, नीरज कुमार, चंद्रहास सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे. ……………………………………………………………………………………………… अलपसंख्यक छात्रावास में निःशुल्क गैर आवासीय कोचिंग के लिए 12 तक निशुल्क आवेदन सहरसा . बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जिला अल्पसंख्यक छात्रावास में निःशुल्क गैर आवासीय कोचिंग के लिए 12 जुलाई सत ऑफलाइन आवेदन लिए जाएंगे. प्रतियोगिता परीक्षा की निःशुल्क गैर आवासीय कोचिंग व मार्गदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाई, मुस्लिम एवं जैन उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में 12 जुलाई तक ऑफलाइन आवेदन भर सकते हैं. इच्छुक आवेदकों में जो पूर्व में संघ लोक सेवा आयोग, बिहार लोक सेवा आयोग एवं अन्य राज्यों की लोक सेवा आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के साक्षात्कार, प्रारंभिक या मुख्य परीक्षाओं में से किसी में भी सफल हुए हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम व स्तर बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम एवं स्तर के ही अनुरूप होगा. प्रवेश संबंधी अतिरिक्त जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें