आधुनिक भारत के जनक थे स्व राजीव गांधीः डॉ तारानंद सादा

शिक्षा के क्षेत्र में आवासीय नवोदय विद्यालय, ग्रामीण भारत के लिए वर्ग छह से 12 तक मुफ्त आवासीय शिक्षा, एमटीएनएल की स्थापना कर भारत को टेलीफोन नेटवर्क से जोड़ाने का कार्य किया

By Dipankar Shriwastaw | May 21, 2025 6:58 PM
an image

बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि सहरसा जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में वरीय उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर की अध्यक्षता में मनायी गयी. सबसे प्रथम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बलिदान दिवस पर स्व राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते अपने संदेश में वरीय नेता डॉ तारानंद सादा ने कहा कि 21वीं सदी के भारत के स्वप्नद्रष्टा, पंचायती राज, 18 वर्ष के युवा को मताधिकार, सूचना, विज्ञान, कंप्यूटर, दूरसंचार, डिजिटल प्रावैधिकी के जनक थे. उनके किये कार्य को हम कांग्रेस कार्यकर्ता पूरा करने का संकल्प लेते हैं एवं उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरीय उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर ने कहा कि राजीव जी आधुनिक भारत के निर्माता एवं भारत के रीढ़ थे. जब देश मुश्किल परिस्थितियों में था तो प्रधानमंत्री का पद भार ग्रहण किया था एवं कुछ दिन बाद अमेठी का जीतते कांग्रेस के 401 जीते सांसदों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री बने. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में आवासीय नवोदय विद्यालय, ग्रामीण भारत के लिए वर्ग छह से 12 तक मुफ्त आवासीय शिक्षा, एमटीएनएल की स्थापना कर भारत को टेलीफोन नेटवर्क से जोड़ाने का कार्य किया, जो देश के लिए स्मरणीय है. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव, नगर अध्यक्ष बीरेंद्र पासवान, कहरा अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, युवा नेता मृणाल कामेश, शोभा कांत झा, ईला कुमारी, प्रतिभा सिंह डोली, सूबेदा खातून, सलमा खातून,सेवादल के अनिल कुमार मिस्त्री,भरत झा, आशीष कुमार, बीरेंद्र पासवान भद्दी, मो महत्ताफ आरिफ, मो खाजा, जवाहर झा, बाबुल सिंह, दिवाकर गिरी, संजय यादव अमीन, बैधनाथ झा, उदय यादव, अमित कुमार झा, बेचन पासवान, मो रेयांश, मो अफरोज आलम खां, नवनीश ज्वाला, पंकज पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version