गांव के ही दबंगों पर हत्या का आरोप, इलाके में फैली सनसनी सलखुआ . सलखुआ थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना में लोक जनशक्ति पार्टी आर के सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव के 24 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. इस हमले में राकेश की मां रंभा देवी को भी बेरहमी से पीटा गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. रंभा देवी सलखुआ स्थित स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत हैं. बेटे की हत्या व पत्नी की हालत नाजुक होने से अरुण यादव का पूरा परिवार सदमे में है. राकेश इंटर का छात्र था व हैदराबाद में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना के संबंध में अरुण यादव ने बताया कि गांव के ही किशोर यादव, कपूर चंद यादव, मुकेश यादव, निरंजन यादव व अमित कुमार सहित अन्य अज्ञात लोगों ने उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया. हमलावरों ने लाठी, डंडा व लोहे की रॉड से वारकर राकेश की जान ले ली. अरुण यादव ने कहा कि तीन से चार वर्ष पूर्व इन लोगों से विवाद हुआ था. जिसके बाद उन्होंने उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसी पुराने रंजिश को लेकर बीते कई दिनों से आरोपी जबरन मेल-मिलाप के लिए दबाव बना रहा था. अरुण यादव ने जब समझौता करने से इनकार किया तो उनके परिवार को निशाना बनाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सदर अस्पताल पहुंचे व घायल रंभा देवी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि इस घटना में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य की तलाश जारी है. फिलहाल इलाके में गुस्सा का माहौल बना हुआ है एवं पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गयी है. फोटो – सहरसा 26, 27- मृतक का फाइल फोटो व घर पर पहुंची पुलिस ……………………………………………………………………………………………….. पुत्र हत्या मामले में मां के आवेदन पर 13 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज सलखुआ . सलखुआ थाना क्षेत्र के सलखुआ डीह टोला में सोमवार शाम हुई घटना मामले में मृतक की मां रंभा देवी के आवेदन पर सलखुआ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना को दिये आवेदन में मृतक की मां ने कहा कि सोमवार शाम संध्या करीब साढ़े छह बजे वे अपने घर में संध्या आरती दिखा रही थी. मुकेश यादव आकर बोला पहले वाला केस में मेल मिलाप करो नहीं तो सब परिवार को आज जान से मार देंगे. सभी लोग पहले से प्लानिंग करके हरवे हथियार से लैस होकर किशोर यादव, मुकेश यादव, निरंजन यादव, अमित यादव, कर्पूरचंद यादव, बबिता देवी, लाखो देवी, सविता देवी, अनिशा देवी ने मेरे छोटे पुत्र राकेश कुमार जो दीना भद्री का मेला देखकर घर आया था उसको देखते ही अचानक शंभू यादव ने इन लोगों को आवाज दिया. सभी लोग हरवे हथियार के साथ उनके छोटे पुत्र राकेश कुमार को बुरी तरह से मार-मार कर जमीन पर गिरा दिया. किशोर यादव पैर पर, मुकेश यादव हाथ पर, निरंजन यादव पीठ पर, अमित यादव बांह पर मारा. अन्य सभी लोग घेर कर मार रहे थे. जिससे उनका पुत्र वहीं पर बेहोश हो गया. वह बीच बचाव करने गयी तो सभी ने मिलकर झोटा खींचकर घसीट कर जमीन पर पटक कर बुरी तरह मारा. आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे. जिसे देखकर सभी लोग भाग गये. भागते-भागते सभी ने धमकी देते कहा कि केस करोगे तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. सूचना पर सलखुआ थाना आयी एवं उन्हें व उनके पुत्र को ईलाज के लिए सलखुआ अस्पताल भेजा. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा गया. रास्ते में ही छोटे पुत्र राकेश कुमार की मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें