सहरसा. बंगाली बाजार रेलवे फाटक संख्या 31 के बीच ई रिक्शा चालक के अतिक्रमण को लेकर सहरसा आरपीएफ में दो दिनों में स्पेशल अभियान चलाया है. इसके तहत बीते 2 दिनों में स्पेशल अभियान के तहत रेलवे ट्रैक के बीच ई रिक्शा लगाते हुए दो चालक को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया गया है. यह अभियान आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव के नेतृत्व चलाया जा रहा है. बता दें कि ट्रेन से उतरते सवारी के इंतजार में चालक बंगाली बाजार रेलवे फाटक के बीच ई-रिक्शा लगाकर सवारी का इंतजार करते हैं. इससे ट्रेन परिचालन बाधित होता है. वहीं सुरक्षा का भी खतरा बना रहता है. हालांकि ई रिक्शा चालक को इस संदर्भ में पहले भी हिदायत दी गयी थी. लेकिन ई रिक्शा चालक की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही. इसके बाद आरपीएफ ने स्पेशल अभियान चलाया.
संबंधित खबर
और खबरें