मौरा-अतलखा सड़क निर्माण ठप! धूल और गड्ढों से परेशान ग्रामीण
Maura-Atlakha Road Construction: 9.53 करोड़ की लागत से बन रही मौरा-अतलखा सड़क अधूरी, धूल, गिट्टी और जाम से राहगीर परेशान, बारिश में हालात और बदतर.
By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 12:57 AM
Maura-Atlakha Road Construction: मौरा-अतलखा मुख्य मार्ग निर्माण कार्य हुआ ठप, धूल गिट्टी से लोग परेशान 9 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा सड़क निर्माण महुआ बाजार. सोनवर्षा प्रखंड के मौरा चोक से अतलखा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण धूल गिट्टी से सड़क किनारे बसे ग्रामीण व पैदल यात्री तथा वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं कई जगह छोटा-छोटा पुलिया निर्माण को लेकर संवेदक द्वारा डायवर्सन बनाया गया था. जहां बारिश के दिनों में भारी वाहन फंस जाता है. जिससे राहगीरों व अन्य वाहन से सड़क पर जाम लग जाता है.
Maura-Atlakha Road Construction: ग्रामीणों को परेशानियों का करना पड़ता है सामना
ग्रामीणों को भी आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मालूम हो कि मौरा-अतलखा मुख्य मार्ग पर लगभग हजारों लोगों का आवागमन प्रतिदिन होती है. ऐसे में लोगों को सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है. बताते चलें कि यह सड़क कई गांव व पंचायतों से जुड़ी है. सोनवर्षा प्रखंड के रघुनाथपुर एवं कोपा, मौरा, गोनराम, पामा, सरोनी व झिटकिया है. जिसकी लंबाई लगभग सात किमी है. जो प्रखंड मुख्यालय से पूरब उत्तर दिशा में स्थित है.
जहां आज भी सड़क पैदल चलने लायक नहीं है. कई गांवों की मुख्य ग्रामीण सड़क करीब पांच हजार लोगो की आबादी वाले लोगों को हर दिन भगवान का नाम लेकर चलना पड़ता है. जबकि कार्यवाहकों द्वारा समय से सड़क पर पानी नहीं दिया जाता है. जिस कारण धूल काफी होती है. इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है. आये दिनों सड़क किनारे बने डायवर्सन में पानी भर जाने से लगातार यातायात बाधित रहता है.
यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .