दस्त की रोकथाम अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ सहरसा . सदर अस्पताल प्रांगण में मंगलवार को दस्त की रोकथाम अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी देवेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर व बच्चे को दवा खिलाकर किया. यह अभियान अगले दो महीने 14 सितंबर तक चलेगा. अभियान के मौके पर सिविल सर्जन डॉ रतन कुमार झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद, अस्पताल अधीक्षक डॉ एसएस मेहता, डॉ अरविंद कुमार, डीपीओ आईसीडीएस पुष्पा कुमारी, डीपीएम विनय कुमार रंजन, डीसीएम राहुल किशोर, एसएमसी यूनिसेफ डॉ बंटेश नारायण मेहता, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ शुभम, भीसीसीएम मुमताज खालिद, पीएसआई मासुम एकबाल, पिरामल टीम, अस्पताल प्रबंधक शिल्पी कुमारी, सीए दिनेश कुमार दिनकर, बीएमसी धर्मेंद्र कुमार, एफएम फिरदोस आलम सहित अन्य मौजूद थे. सिविल सर्जन डॉ रतन कुमार झा ने कहा कि इस अभियान के दौरान जन्म से पांच वर्ष के लक्षित बच्चे तीन लाख 94 हजार 694 को घर-घर आशा, आंगनबाड़ी सेविका व पेड मोबिलाइज द्वारा प्रत्येक परिवार में जन्म से पांच वर्ष के सभी बच्चों को एक एक पैकेट ओआरएस व एक स्ट्रिप जिंक दिया जाना है. जिस परिवार में कोई बच्चा डायरिया से ग्रसित है उसे जिंक व ओआरएसभी दिया जायेगा. यह अभियान 15 जुलाई से 14 सितंबर तक चलाया जायेगा. इसके लिए कुल चार लाख 66 हजार 311ओआरएस का पैकेट एवं 49 लाख 73 हजार 134 जिंक की टेबलेट सभी प्रखंड को मुहैया कराया गया है. इस अभियान के दौरान कल 191 ओआरएस जिंक कॉर्नर लगाया जायेगा. डीएम ने कहा कि वीएचएसएनडी नियमित टीकाकरण के तहत सभी सत्रों पर ओआरएस का डेमोंसट्रेशन किया जायेगा एवं लोगों को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि साफ सफाई के बारे में विशेष रूप से बताया जायेगा. इसके लिए सभी प्रखंडों में प्रचार प्रसार की सामग्री दी गयी है. जिसमें विभिन्न प्रकार के पोस्टर्स दिये गये हैं. साथ में सभी विद्यालयों में प्रार्थना के पूर्व सभी बच्चों को हाथ की सफाई के बारे में विस्तृत रूप से शिक्षक द्वारा बताया जायेगा. अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तर से प्रचार वाहन शहरी क्षेत्र एवं सभी ग्रामीण प्रखंड में जाकर प्रचार करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें