नाग-पंचमी मेला को लेकर हुई बैठक

प्रखंड क्षेत्र के मैंना गांव स्थित प्रसिद्ध मां विषहरा भगवती मंदिर परिसर में लगने वाले नाग-पंचमी मेला को लेकर रविवार को मंदिर न्यास समिति की एक बैठक आयोजित की गयी.

By Dipankar Shriwastaw | July 20, 2025 7:43 PM
an image

सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के मैंना गांव स्थित प्रसिद्ध मां विषहरा भगवती मंदिर परिसर में लगने वाले नाग-पंचमी मेला को लेकर रविवार को मंदिर न्यास समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मुख्य रूप से पूजा अर्चना को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुद्ध पेयजल, शौचालय सहित मंदिर के रंग-रोगन व दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में मेले के अवसर पर आगामी 29 एवं 30 जुलाई को दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मां विषहरा भगवती न्यास समिति के कोषाध्यक्ष चंद्रदेव यादव उर्फ पहलवान जी, कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम यादव, सचिव हिमांशु वर्मा, मां विषहरा नाट्य कला परिषद के अध्यक्ष आजाद कुमार, अशोक सेन, लक्ष्मी मुखिया, सुदर्शन यादव, विजेंद्र यादव, संजय यादव, पंकज साह, उमेश ठाकुर, बनारसी चौधरी, महेंद्र पासवान, सुलो राम सहित ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version