सरायगढ़ से सहरसा के रास्ते 19 जुलाई से प्रतिदिन देवघर के लिए चलेगी मेला स्पेशल

सरायगढ़ से सहरसा के रास्ते 19 जुलाई से प्रतिदिन देवघर के लिए चलेगी मेला स्पेशल

By Dipankar Shriwastaw | July 15, 2025 6:30 PM
feature

11 अगस्त तक होगा परिचालन सहरसा. आगामी 19 जुलाई से सरायगढ़ से सहरसा के रास्ते देवघर तक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. 11 अगस्त तक प्रतिदिन मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. रेलवे द्वारा समय सारणी की जारी कर दी गयी है. 05517 सरायगढ़-देवघर स्पेशल सरायगढ़ से रात्रि 11.30 में खुलकर सहरसा जंक्शन रात्रि 1:20 पर पहुंचेगी और 1:30 पर देवघर के लिए प्रस्थान करेगी. सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, बदला घाट, मानसी, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर सभी स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 9:00 बजे देवघर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन का 11 अगस्त तक परिचालन होगा. वापसी में 05518 बनकर देवघर से सुबह 9:20 पर खुलेगी. सभी स्टेशन पर रुकते हुए सहरसा जंक्शन रात्रि में 8:50 पर पहुंचेगी और 9:00 बजे सरायगढ़ के लिए खुलेगी. रात्रि 11:00 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी. मेला स्पेशल का देवघर से सरायगढ़ के लिए 20 जुलाई से 12 अगस्त तक परिचालन होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version