मशाल में सीआरसी स्तर पर मनोहर उच्च विद्यालय में मध्य विद्यालय झपड़ा टोला चैंपियन

ओवर ऑल झपड़ा टोला मध्य विद्यालय चैंपियन बना.

By Dipankar Shriwastaw | May 28, 2025 6:26 PM
an image

सहरसा मशाल अंडर 14 बालक, बालिका में शारीरिक शिक्षक प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में ओवर ऑल झपड़ा टोला मध्य विद्यालय चैंपियन बना. बालिका में क्रिकेट बाल थ्रो में समानी प्रथम, 60 मीटर दौड़ में संजना प्रथम, छह सौ मीटर दौड़ में प्रीति कुमारी प्रथम, साइकिल रेस में रहती प्रथम, लंबी कूद में अनामिका तृतीय, कबड्डी में झपड़ा टोला मध्य विद्यालय प्रथम रहा. वहीं अंडर 14 बालक वर्ग में लंबी कूद में बदल कुमार प्रथम, 60 मीटर दौड़ में अनु कुमार प्रथम, साइकिल में श्रीयंम द्वितीय, क्रिकेट बाल थ्रो में बिट्टू तृतीय, छह सौ मीटर दौड़ में दिलखुश तृतीय, कबड्डी में मध्य विद्यालय झपड़ा टोला प्रथम, फुटबॉल में मध्य विद्यालय झपड़ा टोला सहरसा प्रथम रहा. वहीं अंडर 16 में लंबी कूद में वसीम आलम मध्य विद्यालय झपड़ा टोला प्रथम रहा. मौके पर मध्य विद्यालय झपड़ा टोला के प्रधानाध्यापक ललिता कुमारी, शारीरिक शिक्षक प्रमोद कुमार झा, वरीय शिक्षक बिमल कुमार बिमल , मंजू कुमारी, ज्योति कुमारी, रौनक रहमानी, आभा कुमारी, मनोज कुमार ने बच्चों को सीआरसी स्तर पर प्रतियोगिता जीतने पर ढेर सारा प्यार वो आशीर्वाद दिए एवं सीआरसी से बीआरसी स्तर पर जितने के लिए प्रेरित किया. वहीं अवकाश में गए बीबी अंजुम आरा, प्रवीण कुमार प्रवीण, सुनीता कुमारी, शाहिना प्रवीण, वार्ड कमिश्नर खुशबू देवी, रोहिन दास, पवन शर्मा, सिब्लू शर्मा, मनोज कुमार ,भगवान दास, शत्रुघ्न दास, अमर शर्मा सहित अन्य ग्रामीण अभिभावकों ने खिलाड़ियों को सफलता पूर्वक प्रतियोगिता में भाग लेने एवं जितने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. वार्ड के ग्रामीणों ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में यथा संभव मदद भी की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version