दो माह से खराब है मिनी वाटर प्लांट

दो माह से खराब है मिनी वाटर प्लांट

By Dipankar Shriwastaw | August 4, 2025 6:07 PM
an image

सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र स्थित बरैठ पंचायत के वार्ड नंबर 6 में हर घर नल का जल योजना के तहत स्थापित मिनी वाटर प्लांट स्थापित होने के बाद बीते दो माह से खराब है. जिस वजह से संबंधित वार्ड के लोगों को शुद्ध पेयजल से वंचित होना पड़ रहा है. वाटर प्लांट के ऑपरेटर चंदन कुमार ने बताया कि पहले प्लांट का मोटर ही खराब हो गया था. जिसे विभाग द्वारा ठीक करवाया गया. लेकिन बाद में विद्युत कनेक्शन, स्टैबलाइजर खराब होने के साथ ही सभी वाटर पोस्ट ध्वस्त हो गया. शिकायत करने के बाद विभाग द्वारा मोटर ठीक करवा दिया गया. लेकिन संवेदक संजय कुमार ने अन्य समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया और न हीं कई वर्षों से पानी टंकी एवं फिल्टर की भी सफाई करवाई जा रही है. जिससे पानी में बदबू व आयरन की मात्रा बढ गयी है और पानी पीला आने लगा है. जाहिर है विभाग व संवेदक की उदासीनता की वजह से आमजनों को स्वच्छ पेयजल से वंचित होना पड रहा है. इस बाबत पीएचईडी के जेई मेहबूब राही ने कहा कि मोटर तो ठीक करवा दिया गया था, अन्य समस्याओ को दिखवा लेते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version