कटोरिया. प्रखंड के तरगच्छा पंचायत अंतर्गत लीलावरण गांव में रविवार की देर शाम सुभाष राय के घर में लगी आग में हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इधर अग्निकांड की सूचना पर कटोरिया विधायक डा. निक्की हैंब्रम ने लीलावरण गांव पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. साथ ही सरकारी प्रावधान के अनुरूप मुआवजा दिलाने का भरोसा भी दिया. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्योतिष मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे. वहीं तरगच्छा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि परमानंद यादव ने भी अग्नि पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. साथ ही मदद का भी भरोसा दिया.
संबंधित खबर
और खबरें