पांच सौ से अधिक प्रतिभागियों ने डांस महोत्सव में लिया भाग

पांच सौ से अधिक प्रतिभागियों ने डांस महोत्सव में लिया भाग

By Dipankar Shriwastaw | July 13, 2025 6:26 PM
feature

स्ट्रगलर डांस एकेडमी ने किया डांस महोत्सव सह सम्मान समारोह आयोजित सहरसा . प्रेक्षागृह में रविवार को स्ट्रगलर डांस एकेडमी द्वारा डांस महोत्सव सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. उद्घोषक समीर मल्लिक के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के कई जिलों सहित अन्य राज्यों से भी प्रतिभागियों ने अपने कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीता. कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर बैन प्रिया, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा, मेजर गौतम कुमार, डॉ जयंत आशीष, शिक्षक आनंद झा व निर्देशक कुंदन वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के आयोजक रोशन कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना है. कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों व अन्य राज्यों के कलाकारों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि लगभग पांच सौ से अधिक कलाकारों ने नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान डॉ जयंत आशीष के पुत्र प्राजंनेय सिंह ने भी बेहतरीन नृत्य कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया. वहीं स्ट्रगलर ग्रुप ने मिथिला की लोक कला झिझिया एवं देशभक्ति गीत पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. वहीं युवराज, दीप प्रिया, सत्यम, आरोही, दीपिका, अजय व नन्हे मुन्ने बच्चों ने उत्साहित होकर आकर्षक समूह नृत्य किया. डॉ जयंत आशीष ने कहा कि शहर में डांस महोत्सव के माध्यम सें बच्चों में नई स्फूर्ति एवं उत्साह का संचार होता है. मौके पर उत्कर्ष झा, रोशन कुमार, रॉकी देव पोद्दार, मास्टर सुमित, विशाल राय, सनी एडवर्ड, बादल कुमार, लकी कुमार, अर्णव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version