सौरबाजार . थाना क्षेत्र में रविवार देर रात अज्ञात चोर ने दो अलग-अलग जगहों से मोटर चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं थाना क्षेत्र के सहुरिया पूर्वी पंचायत स्थित वार्ड 13 सोनवर्षा टोला के किसान बानेश्वर यादव ने खेत की सिंचाई के बाद मोटर को बोरिंग पर ही छोड़ दिया था. देर रात्रि अज्ञात चोर मोटर खोलकर ले गये. सुबह जब पास के किसान बिशेश्वर पासवान खेत में पहुंचे तो मोटर गायब मिला. मोटर चोरी के सूचना मिलने पर आसपास काफी खोजबीन की. लेकिन मोटर का कोई पता नहीं चला. दूसरी घटना चंदौर पश्चिमी पंचायत स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर की है. जहां कमरे में लगा मोटर चोरी कर लिया गया. चोरों ने कमरे के पीछे की दीवार तोड़कर वारदात को अंजाम दिया. इस संबंध में प्रधानाध्यापक भूषण प्रसाद यादव ने सौरबाजार थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी के समान बरामदगी एवं चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें