सांसद राजेश वर्मा ने सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर चल रहे निर्माण और जीर्णोद्धार कार्यों के प्रगति की समीक्षा हेतु किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | June 25, 2025 10:17 PM
feature

सिमरी बख्तियारपुर. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर चल रहे निर्माण और जीर्णोद्धार कार्यों के प्रगति की समीक्षा हेतु किया गया. निरीक्षण के दौरान सांसद वर्मा ने स्टेशन परिसर में चल रहे विभिन्न कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया और मौजूद अधिकारी आईओडब्लू संजीव कुमार से विस्तारपूर्वक जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न हो. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हर कार्य पारदर्शिता और समय बद्धता के साथ पूर्ण होना चाहिए. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, संजीव जायसवाल, टंडन पुरुषोत्तम, विजय कुमार वीएस, राकेश रौशन, रौशन राज, राहुल सिंह, श्याम पोद्दार, पंकज भगत, सोनू भगत, पारस भगत, दुर्गेश पासवान, रितेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version