एमवीआई की वाहन जांच से मचा हड़कंप

एमवीआई की वाहन जांच से मचा हड़कंप

By Dipankar Shriwastaw | May 25, 2025 6:58 PM
an image

कई वाहन चालकों के कटे चालान, कुछ भागे सिमरी बख्तियारपुर. रविवार को सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्माणधीन एनएच बायपास भौंरा के समीप सहायक मोटर यान निरीक्षक बृजमोहन पटवारी द्वारा चलाये गये वाहन जांच अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वाहन जांच की भनक मिलते ही कई वाहन चालक घबरा गये और रास्ता बदलते या वाहन मोड़़ते नजर आये. इस दौरान दर्जनों वाहनों की जांच की गयी, जिसमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गयी. वहीं कई चालक मौके का फायदा उठाकर वाहन लेकर भागने में भी सफल रहे. इस वाहन जांच अभियान को लेकर स्थानीय लोगों में दिनभर चर्चा बनी रही. कुछ लोगों ने विभागीय कार्रवाई को जरूरी और सराहनीय बताया, वहीं कुछ ने मनमानी और पक्षपात का आरोप भी लगाया. वाहन जांच के दौरान एएमवीआई बृजमोहन पटवारी ने लोगों से अपील की कि वे सड़क पर चलते समय सभी आवश्यक दस्तावेज अपने पास रखें, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि बिना कागजात, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट या सीटबेल्ट जैसी लापरवाहियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version