आंधी के दौरान दर्दनाक हादसा, नवविवाहित युवक की बैलगाड़ी के नीचे दबकर मौत

नवविवाहित युवक की बैलगाड़ी के नीचे दबकर मौत

By Dipankar Shriwastaw | June 3, 2025 6:35 PM
an image

तेज हवा से बचने के लिए बैलगाड़ी के नीचे आकर छिपने की कर रहा था कोशिश पूरा गांव शोकाकुल, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल नवहट्टा. प्रखंड के केदली पंचायत अंतर्गत छतवन गांव वार्ड संख्या 9 में सोमवार की शाम आयी तेज आंधी ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं. आंधी से बचने की कोशिश में बैलगाड़ी के नीचे छिपे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान हरिकिसुन यादव के 25 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज आंधी और तूफान के दौरान उमेश कुमार खेत के पास बहियार में था. मौसम की अचानक बिगड़ी स्थिति से घबराकर वह पास खड़ी बैलगाड़ी के नीचे शरण लेने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान तेज हवा के झोंकों ने बैलगाड़ी को असंतुलित कर दिया और वह उमेश के ऊपर पलट गयी. बैलगाड़ी की चपेट में आकर उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया. जब तक लोग दौड़कर उसे बाहर निकालते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. सबसे दुखद पहलू यह रहा कि उमेश कुमार की शादी महज एक सप्ताह पहले ही हुई थी. विवाह के बाद ससुराल से लौटकर अभी गृहस्थ जीवन की शुरुआत भी ठीक से नहीं हुई थी कि यह दर्दनाक हादसा हो गया. उमेश की पत्नी, मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन बेसुध अवस्था में हैं और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के स्थानीय नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. निवर्तमान मंडल अध्यक्ष बी एन सहनी, भाजपा के प्रखंड महामंत्री रंजीत यादव, मुखिया प्रतिनिधि चंद्र किशोर यादव, मंडल अध्यक्ष कृष्णा साह तथा वार्ड सदस्य राजदेव पंडित ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और सहायता राशि प्रदान की जाये, ताकि परिवार को इस दुख की घड़ी में कुछ सहारा मिल सके. इस असामयिक दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है. लोग इस घटना को लेकर बेहद मर्माहत हैं. मृतक की नवविवाहित पत्नी लक्ष्मी देवी व उनके ससुर मुकेश यादव सहित परिजन का रो रोकर हाल बुरा बना हुआ है. थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन कुमार ने मृतक का शव पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तेज आंधी ने उड़ाये लोगों के आशियाने सौरबाजार . सोमवार की रात आयी तेज आंधी ने लोगों के घरों और छप्परों को उड़ा दिया है. जिससे लोग पूरी तरह बेघर हो गये हैं. अब ऐसे लोगों को अपने रहने के साथ साथ अपने पशु को रखने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार की रात आयी तेज रफ्तार हवा के झोंके ने जहां लोगों का आशियाने उड़ा दिया, वहीं आम के फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. कई घरों का एस्बेस्टस को उड़ा दिया है. जिससे वह पूरी तरह चकनाचूर हो गया है और चदरा को उड़ाकर दूर फेंक दिया है. प्रखंड के सभी 15 पंचायतों और नगर पंचायत में दर्जनों लोगों के घरों को अंधी से नुकसान पहुंचा है. सभी पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version