सहरसा में AK-47 राइफल के साथ कुख्यात सुभाष यादव गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस भी बरामद
सहरसा में पुलिस ने एक कुख्यात सुभाष यादव को एके 47 राइफल और एक पिस्टल के साथ गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा साधु यादव बाइक से अंधेरे और फायरिंग का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
By Anand Shekhar | May 13, 2024 5:48 PM
सहरसा जिले के सलखुआ में कोसी तटबंध के अंदर कनरिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कनरिया में बाइक से किसी घटना को अंजाम देने जा रहे कुख्यात अपराधी सुभाष यादव को पुलिस ने AK-47 राइफल के साथ पकड़ लिया. साथ ही उसके पास से एक पिस्तौल और AK-47 का कारतूस भी बरामद किया गया. हालांकि डेढ़ लाख रुपये का इनामी अपराधी साधु यादव बाइक लेकर मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस आगे की जांच में जुटी है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सुभाष यादव एवं साधु यादव भारी हथियारों के साथ बाइक से जाने वाला है. इस सूचना पर कनारिया थाना अध्यक्ष अमर ज्योति एवं चिरैया थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह पुलिस बलों के साथ संयुक्त कार्रवाई शुरू की. रविवार की देर शाम कनारिया क्षेत्र में ही संभावित जगह पर घेराबंदी कर दी गई. जैसे ही साधु यादव सुभाष के साथ बाइक पर निकला, पुलिस ने उसका पीछा किया. जिसमे बड़ी सफलता हाथ लगी.
साधु यादव को तलाश रह पुलिस
पीछा करने के दौरान पुलिस ने सुभाष यादव को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया. सुभाष के पास एक AK-47, कारतूस व पिस्टल बरामद किया गया. वहीं साधु यादव गोलीबारी करते हुए मौके से भागने में सफल रहा. सुभाष के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस कुख्यात अपराधी का कुंडली खंगाल रही है साथ ही पूछता भी जार है. पुलिस ने बरामद सभी हथियारों को जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस फरार साधु यादव की तलाश में जुटी है.
यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .