सहरसा में अब होगी जर्नलिज्म की पढ़ाई

सहरसा में अब होगी जर्नलिज्म की पढ़ाई

By Dipankar Shriwastaw | May 31, 2025 6:04 PM
an image

ईस्ट एन वेस्ट जनसंचार महाविद्यालय के लोगो का हुआ लोकार्पण, जनसंचार के क्षेत्र में कोसी का पहला महाविद्यालय बीजेएमसी सहित दस विषयों की होगी पढ़ाई सहरसा. स्थानीय नगर निगम क्षेत्र के पटुआहा स्थित ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बहुउद्देशीय सभागार में रेडियो ईस्ट एन वेस्ट 88.4 एफएम द्वारा आयोजित ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज ऑफ मास कम्यूनिकेशन के लोगो का शनिवार को लोकार्पण किया गया. समारोह का उद्घाटन उप निदेशक जनसंपर्क कोसी प्रमंडल आलोक कुमार, रेडियो ईस्ट एन वेस्ट 88.4 मेगाहर्ट्ज की महानिदेशिका सह भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की सीनेट सदस्या मनीषा रंजन, ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन पटना के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन, ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ नागेंद्र कुमार झा, रमेश झा महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डाॅ रेणु सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया. पंडित मोहन ठाकुर द्वारा खुबसूरत स्वागत गीत से अतिथियों के स्वागत के बाद चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने सभी आगत अतिथियों को प्रतीक चिह्न व पट्टा भेंट कर स्वागत व सम्मान किया. मौके पर चेयरमैन ने साहेबपुर कमाल, बेगूसराय निवासी मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह मुकेश को निदेशक शैक्षणिक व गंगजला निवासी विष्णु स्वरूप चौधरी को प्राचार्य पद के लिए नियुक्त पत्र देते बधाई दी. इस मौके पर उप निदेशक जनसंपर्क आलोक कुमार ने कहा कि यह लोगो लोकार्पण नहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में कोसी मिथिला के इतिहास में एक नये अध्याय की समरूपता हुई है. वे रेडियो ईस्ट एन वेस्ट की महानिदेशिका मनीषा रंजन एवं ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन को शिक्षा के एक नये आयाम को कोसी प्रमंडलीय मुख्यालय में स्थापित करने के लिए साधुवाद देते हैं. इस मौके पर महानिदेशिका मनीषा रंजन ने चेयरमैन के प्रति आभार व्यक्त करते नव नियुक्त निदेशक शैक्षणिक मुक्तेश्वर मुकेश एवं प्राचार्य विष्णु स्वरूप को बधाई देते कहा कि आप दोनों इस नये संस्थान को अपने पद की गरिमा व कर्तव्यनिष्ठा से बिहार ही नहीं भारत का नंबर वन जनसंचार महाविद्यालय बनाने का प्रयास करेंगे. समारोह को संबोधित करते डॉ रजनीश रंजन ने कहा कि पत्रकारिता एक ऐसी वृत्ति है जो समाज एवं सत्ता का दर्पण होता है. यही कारण है कि ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज ऑफ मास कम्यूनिकेशन के लोगो में यह शब्द लिखा है सत्यं वद सर्वदा. साथ ही समाज में फैली बुराइयों के उपर अच्छाइयों को स्थापित करने के लिए पुस्तक एवं दीपक की आवश्यकता होती है, जो लोगो में समाहित है. इस महाविद्यालय में बीजेएमसी सहित दस छोटे छोटे पाठ्यक्रम इंटर पास युवक एवं युवतियों के लिए संचालित किया जायेगा. महाविद्यालय के कोर्स संचालन के लिए सक्षम प्राधिकार से मान्यता मिल चुकी है. जिसकी अधिसूचना दो दिनों के अंदर नव नियुक्त प्राचार्य एवं निदेशक शैक्षणिक द्वारा की जायेगी. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को लेकर आज भी युवाओं में स्पष्टता की कमी है कि कैरियर कैसा होगा या किस नौकरी के लिए मान्य है. इन सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. अंत में रेडियो ईस्ट एन वेस्ट परिवार व ईस्ट एन वेस्ट शैक्षणिक संस्थान समूह की श्रृंखला को आगे बढाने के लिए सभी शुभचिंतकों एवं सभी संस्थान के वरीय से कनीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समर्पण का घोतक बताया. रेडियो ईस्ट एन वेस्ट के क्रियान्वयन हेड किसलय कृष्ण ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर साहित्यकार डाॅ शांति यादव, सिद्धेश्वर काश्यप, डाॅ कमलेश कुमार सिंह, व्यवसायी अर्जुन चौधरी, अनिल कुमार वर्मा, अनिल कुमार सिंह, चंद्रप्रकाश, चंदेश्वरी प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन के जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version