नर्सों ने स्वास्थ्य प्रबंधक पर लगाया मनमानी का आरोप किया हंगामा, निष्पक्ष व्यवस्था की मांग

नर्सों ने स्वास्थ्य प्रबंधक पर लगाया मनमानी का आरोप किया हंगामा

By Dipankar Shriwastaw | May 19, 2025 6:55 PM
an image

सिमरी बख्तियारपुर. अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर की ए ग्रेड नर्सों ने सोमवार को स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलते उनके कार्यालय में पहुंचकर विरोध दर्ज कराया. नर्सों का आरोप है कि उन्हें नवसृजित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनमा इटहरी में आपातकालीन सेवा व चौबीस घंटे स्वास्थ्य सुविधा के तहत मनमाने ढंग से ड्यूटी लगाया गया है. वहीं कुछ नर्सो को इसलिए ड्यूटी नहीं लगाया जाता है कि वे अस्पताल प्रबंधन के करीबी हैं. जानकारी अनुसार करीब एक दर्जन नर्सों ने स्वास्थ्य प्रबंधक के कार्यालय में एकत्र होकर पारदर्शिता की कमी व भेदभावपूर्ण व्यवहार को लेकर नाराजगी जताते हंगामा किया. नर्सो ने कहा कि ड्यूटी निर्धारण में निष्पक्षता नहीं बरती जा रही है एवं कुछ खास नर्सों को जानबूझकर कार्य से मुक्त रखा जाता है. विरोध कर रही नर्सों में मनीषा सेनानी, महिमा कुमारी, सुरुचि कुमारी और अनुराधा कुमारी का नाम लेते आरोप लगाया कि इन नर्सों की ड्यूटी नियमित रूप से नहीं लगाई जाती है. वे अस्पताल प्रबंधन से जुड़ी हुई हैं. इसके विपरीत अन्य नर्सों पर अत्यधिक कार्यभार डाला जा रहा है. विरोध कर रही नर्सों का यह भी कहना है कि ड्यूटी शेड्यूल बनाते समय उनकी पारिवारिक व व्यक्तिगत समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनुपम अभिषेक दत्त से मिलकर अपनी शिकायतें दर्ज करायी व निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की मांग की. जिला स्वास्थ्य समिति ने नवसृजित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनमा ईटहरी में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा की बहाली के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर से कुल 16 ए ग्रेड नर्सों को अलग-अलग अवधि में ड्यूटी पर तैनात किया गया है. यह तैनाती 20 मई से प्रारंभ होकर 19 दिसंबर तक जारी रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version