सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के अगमा गांव में रामनाथ पासवान के खेत में लगे एग्रीकल्चर का ट्रांसफार्मर चोर द्वारा चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि के समय एग्रीकल्चर के ट्रांसफार्मर से चोर द्वारा खोलकर तेल निकाल लिया गया. वहीं बक्सा को नीचे छोड़ दिया. सुबह ग्रामीण ने खेत देखने के क्रम में इसे देख विभाग को सूचना दी. वहीं ट्रांसफार्मर से तेल निकालना आम बात सी रह गयी है. ट्रांसफार्मर से तेल निकालने के क्रम में अतलखा कारु बाबा स्थान में विद्युत प्रवाह तार की चपेट में आने से चोर की मौत भी हो गयी थी. लेकिन चोरी की घटना कम होने के बजाय बढ़ गयी है.फोटो – सहरसा 06 – नीचे गिरा ट्रांसफार्मर का बक्सा
संबंधित खबर
और खबरें