सहरसा . जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के पुरीख प्रसिद्ध विषहरी स्थान में नाग पंचमी के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. इस मौके पर 201 कन्याओं द्वारा धेमरा नदी में जल भर कऱ मनहारा पुरीख भगवती स्थान, पुरीख महादेव स्थान, पुरीख कार्तिक स्थान होते पूजा स्थल विषहरी स्थान तक कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा में ढ़ोल नगाड़े, डीजे, घोड़े के साथ एक हजार से अधिक श्रद्धालु भक्त एक साथ चल रहे थे. आगामी दो दिन मां विषहरी का पूजा-अर्चना व भक्तों द्वारा डाली लगायी जायेगी एवं भक्त अपनी मनोकामना पूरा करने की मां से कामना करेंगे. दो दिनों तक चलने वाले मेला में संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. मौके पर जदयू नेता रंजीत कुमार सिंह ने पहुंचकऱ कार्यक्रम में सहयोग किया एवं ऐसे नेक कार्यक्रम के लिए समस्त ग्रामीणों को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम के व्यस्थापक विजय मुखिया, विजो देवी, फेकन मुखिया, सुंदर यादव, राजो मुखिया, उमेश मुखिया, अमरजीत मुखिया, सुरेन्द्र मुखिया, सुरेन्द्र ठाकुर सहित ग्रामीणों ने अपना सहयोग किया.
संबंधित खबर
और खबरें