60 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, ई रिक्शा जब्त

एक अभियुक्त गिरफ्तार, ई रिक्शा जब्त

By Dipankar Shriwastaw | May 19, 2025 6:10 PM
an image

पतरघट . पस्तपार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पस्तपार बंधा मुख्य सड़क मार्ग स्थित हाता टोला पूल के समीप रविवार को एक ई-रिक्शा से 60 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर ई-रिक्शा को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष पस्तपार अरमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुअनि अमरजीत कुमार पुलिस बल के सहयोग से पस्तपार बंधा मुख्य सड़क मार्ग स्थित हाता टोला पूल के समीप बंधा से पस्तपार की ओर एक हरा रंग का एक ई-रिक्शा आते देखा. पुलिस वाहन को देख ई-रिक्शा मौके से घुमाकर भागने का प्रयास किया. जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान ई-रिक्शा के डिक्की में रखा उजला पन्नी में 24 पाउच प्रति पाउच ढ़ाई लीटर का कुल 60 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर पुलिस को अपना नाम पता इंद्रदेव महतो पिता स्व जागेश्वर महतो ग्राम भलुवाही वार्ड एक थाना ग्वालपाड़ा जिला मधेपुरा का निवासी बताया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ………………………………………………………………………………………………….. लूटपाट व मारपीट का कराया मामला दर्ज महिषी. क्षेत्र के घोघसम पंचायत के कोहबरबा निवासी महेश यादव की धर्म पत्नी सती देवी ने महिषी थाना में गांव के ही कतिपय दबंगों पर जबरन जमीन कब्जा करने व विरोध करने पर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाते विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि खुशी लाल यादव, बालेश्वर यादव, परमेश्वरी यादव, विजय यादव सहित नौ लोग जमीन पर आकर जबरन खूंटा गाड़ने लगे. विरोध करने पर उसको जमीन पर पटक कर बाल खींच गले से सोने का चेन व दस हजार नगद लूट चलते बने. उसके पति पर कट्टा से गोली चलाई लेकिन गोली नहीं लगी व जान बचाकर भागना पड़ा. यह सभी दबंग लोग हैं व कभी भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version