एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला दो को

एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला दो को

By Dipankar Shriwastaw | May 27, 2025 6:09 PM
an image

3048 रिक्तियां अधिसूचित सहरसा . श्रम संंसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा दो जून को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला व स्टडी किट वितरण शिविर किया जायेगा. जानकारी देते सहायक निदेशक अवर प्रादेशिक नियोजनालय भरतजी राम ने बताया कि निदेशालय नियोजन व प्रशिक्षण के निर्देशानुसार दो जून को जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला प्रस्तावित है. जो 10 पूर्वाह्न से संध्या चार बजे अपराह्न तक जिला स्कूल के मैदान में होगा. इस मेले का आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा किया जा रहा है. स्थानीय नियोजक एवं बाह्य नियोजकों के द्वारा कुल 3048 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है. उन्होंने बेरोजगार युवकों, युवतियाँ को इसका लाभ लेने की अपील की. दिव्यांगजनों के लिए रोजगार का अवसर विशाल मेगा मार्ट द्वारा 10वीं पास दिव्यांगजनों के लिए रिक्ति अधिसूचित की गयी है. साथ ही साथ अन्य कंपनियों में भी दिव्यांगजनों को उनकी योग्यता के अनुसार अवसर प्रदान किये जायेंगे. पूर्व से निबंधित दिव्यांगजनों को नियमानुसार स्टडी किट भी प्रदान किया जायेगा. स्थानीय रोजगार के अवसर स्थानीय रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सहरसा में अवस्थित निजी कंपनियों, मॉल, लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज, बीमा कंपनियों, होटल, ऑटोमोबाईल जैसे संस्थानों द्वारा लगभग दो सौ रिक्तियों अधिसूचित की गयी है. जिसमें सेल्स रिप्रजेनटेटिव, बीमा एजेंट, रिसेप्शनिस्ट, शाखा विकास प्रबंधक, जीवन मित्र, लेखापाल पदों पर 10 हजार से 40 हजार रूपये मानदेय तक के अवसर प्रदान किये जा रहे है. स्थानीय रोजगार प्रदान करने के लिए लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज, ब्रजेश ऑटोमोबाईल, एसबीआई लाईफ, एमयू होप, राष्ट्रीय बीमा कंपनी, एलआईसी ऑफ इंडिया, होटल हॉलिडे के प्रतिनिधि नियोजन मेला में निर्दिष्ट स्टॉल में भाग लेंगे. एसबीआई लाईफ एमबीए को देगी प्राथमिकता इस कार्यालय को अपनी नयी शाखा के लिए छह विकास प्रबंधकों की नियुक्ति के लिए रिक्ति अधिसूचित की गयी है. जिसमें एमबीए उत्तीर्ण एवं संबंधित क्षेत्र में अनुभवी अभ्यर्थियों की जरूरत है. इच्छुक एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी एसबीआई लाईफ के साथ गुडविल इंडिया मेनेजमेंट ग्रुप कंपनी में भी भाग ले सकते हैं. एसबीआई लाईफ द्वारा 50 जीवन मित्र की नियुक्ति के लिए भी रिक्ति अधिसूचित की गयी है. जिसमें कम से कम 10वीं उत्तीर्ण 25 से 40 आयु सीमा के बीच के अभ्यर्थी भाग लेकर अपना करियर बना सकते हैं. माईक्रो फिनांस सेक्टर में रोजगार के अवसर इस सेक्टर में कार्य के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ट्रेनी क्रेडिट ऑफिसर, कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव, फिल्ड ऑफिसर के पदों पर चयन के लिए आवेदन दे सकते हैं. इनके लिए स्वतंत्र माईक्रो फिनांस प्रायवेट लिमिटेड, चेतन्य इंडिया फिनांस क्रेडिट प्रायवेट लिमिटेड एवं उत्कर्ष स्माल फिनांस बैंक के प्रतिनिधि नियोजन मेला में भाग लेंगे. आईटीआई पास व अन्य तकनीकी योग्यताधारी को अवसर ऐसे अभ्यर्थी जो आईटीआई उत्तीर्ण हैं या पोलिटेक्निक या अन्य तकनीकी योग्यताधारी हैं. उनके लिए गीगा कॉर्पसेल, गुजरात, जीएसए फॉउंडेशन, डी सेट्स प्रायवेट लिमिटेड, आईसेक्ट लिमिटेड भोपाल, लेबरनेट सर्विसेस, एमआरएफ एम्पलाईविलिटी ब्रिज कंपनियों में मशीन ऑपरेटर, प्रोडक्शन ट्रेनी, नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रोमोशन स्कीम के तहत सबंधित पदों के लिए बहुतायत अवसर उपलब्ध है. इन कंपनियों द्वारा गैर तकनीकी अभ्यर्थियों को भी सीखो और कमाओं योजना के तहत करियर के अवसर उपलब्ध हैं. बाह्य नियोजकों के 2800 से अधिक रोजगार के अवसर अवर प्रादेशिक नियोजनालय को 22 नियोजकों द्वारा 2859 रिक्तियां प्राप्त हुई है. यह सभी कंपनियां विभागीय एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित करती है. इनके द्वारा दी गयी रिक्तियां पूर्णतः निःशुल्क है. महत्वपूर्ण कंपनियों में शिवशक्ति बायोटेक, नवभारत फर्टिलाईजर, उत्कर्ष स्मॉल फिनान्स बैंक, डेल्हीवरी, स्विगी लिमिटेड, एसआईएस इंडिया, क्वेस क्रॉप लिमिटेड, ग्रीनटास इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इन्द्रा इंडस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड, एम्पलाईविलिटी ब्रिज एमआरएफ, सनब्राईट, मैनपावर, विनस इंडस्ट्रीयल कॉरपोरेशन प्रायवेट लिमिटेड, यूनिवर्सल इंटरप्राइजेज शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version