छत से युवक को दिया धक्का, मौत, तो दूसरी घटना में व्यवसायी को गाेली मार किया जख्मी
परिजनों ने सड़क पर शव को रख किया जाम
सलखुआ. थाना क्षेत्र के गोरियारी गोसपुर गांव में शुक्रवार की देर संध्या दो अलग-अलग घटना में एक शख्स की मौत हो गयी, वहीं एक जख्मी है. पहली घटना में एक व्यक्ति की छत से गिरने से मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना में बालू गिट्टी व्यवसायी को घर जाने के रास्ते में गोली मार जख्मी कर दिया गया. दोनों घटना गोरदह पंचायत के गोरियारी गांव की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात बालू गिट्टी डिपो को बंद कर गोरियारी निवासी श्यामल यादव अपने आवास सिमरी बख्तियारपुर जा रहा था. पुलिया के पास दूसरा डिपो मालिक संजय यादव एवं अरुण यादव ने रोक कर हाल चाल पूछा. उसके बाद अपने मित्र के साथ आगे बढ़े तो पीछे से गोली चलने की आवाज आयी. पलट कर देखा तो वहां संजय यादव एवं अरुण यादव अपने हाथ में कट्टा लेकर फायर कर रहा था, जिसमें वह जख्मी हो गया. किसी तरह बच कर अस्पताल गया. जहां से सहरसा रेफर कर दिया गया, जहां पुलिस निरीक्षक को बयान दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है