बनमा ईटहरी . जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष में मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. लेकिन व्यक्ति की मौत संदेहास्पद बनी हुई है. कोई इसे लाठी डंडों से पीटकर मारने की बात कह रहे हैं तो कोई इसे हार्ट अटैक आने की बात बता रहे हैं. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि इनकी मौत कैसे हुई. मामला बनमा थाना क्षेत्र के परसबन्नी गांव के वार्ड 10 का है. जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान परसबन्नी गांव निवासी भूमि यादव के 50 वर्षीय पुत्र चंद्रकिशोर यादव के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी नीलम देवी ने पांच लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. आरोपियों में कुणाल यादव, कमलेश्वरी यादव, बबलू यादव, रणवीर यादव व लक्ष्मी यादव शामिल हैं. उनकी पत्नी नीलम देवी ने बताया कि पहले से ही घात लगाकर सभी विपक्षी बैठा हुआ था व जैसे ही उनके पति भैंस लेकर घर आये की रास्ते में ही इन लोगों ने लाठी-डंडों से उनके पति को मारते-मारते बेहोश कर दिया. आनन-फानन में परिजनों द्वारा चंद्रकिशोर यादव को सोनवर्षा राज स्थित पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद वहां परिजन पहुंचने लगे. जिससे वहां भारी भीड़ जुट गयी. मृतक अपने पीछे एक पुत्र व चार पुत्री को छोड़ गये हैं. वही जानकारी मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन, थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र, एसआई रवि कुमार, आभा कुमारी सहित अन्य वहां पहुंचे व पीड़ित परिजन से पूछताछ की. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन नही मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें