सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा-सुपौल मुख्यमार्ग पर बेला के पास दो बाइक की टक्कर में एक चालक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा घायल हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार सुपौल जिले के वीणा बभनगामा गांव निवासी नितीश कुमार उम्र करीब 25 वर्ष व चंदन कुमार दो विपरीत दिशा से बाइक से जा रहा था. बेला गांव के पास आमने सामने टक्कर हो गयी और दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और दोनों को पंचगछिया पीएचसी लाया गया. जहां नीतीश कुमार की मौत हो गयी. वही चंदन का इलाज चल रहा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक व घायल के परिजनों की भीड़ जमा हो गयी. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि दो बाइक की टक्कर में एक की मौत हुई है. मृतक नीतीश कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराने सहरसा भेजा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें